नई दिल्ली, जनवरी 22 -- रिंकू सिंह.ये एक ऐसा नाम है जिसे भारतीय फैंस ने पिछले 2-3 सीरीज में काफी मिस किया था। दरअसल, शुभमन गिल को जबरदस्ती टी20 टीम में फिट करने के चक्कर में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया था। इस वजह से रिंकू को प्लेइंग XI से क्या टीम इंडिया से भी ड्रॉप होना पड़ा था, मगर अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ताओं ने अपनी गलती सुधार ली है। रिंकू ने टीम इंडिया में वापसी के बाद न्यूजीलैंड की धज्जियां उड़ाई और पहले टी20 में 20 गेंदों पर 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके फिनिशिंग टच की वजह से टीम इंडिया 238 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। यह भी पढ़ें- T20 WC फाइनल में होंगी ये 2 टीमें, IND vs PAK मैच को लेकर क्या बोले क्लार्क रिंकू सिंह की मैच फिनिश करने की काबिलियत की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के साइमन डुल इस च...