बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बरेली ने आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नगीना, बिजनौर, रामपुर और पीलीभीत केंद्रों पर पासपोर्ट आवेदनों की संख्या 40 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है, जबकि अमरोहा, बदायूं और शाहजहांपुर में यह संख्या 40 से 50 कर दी गई है। बढ़े हुए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट 24 नवंबर से उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही पहली बार 26 से 28 नवंबर तक सम्भल जिलाधिकारी कार्यालय में पासपोर्ट मोबाइल वैन तैनात की जाएगी ताकि स्थानीय आवेदक पास में ही पासपोर्ट आवेदन जमा कर सकें। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...