नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- गर्मी के मौसम में ठंडी ड्रिंक्स पीना पसंद किया जाता है। इस मौसम में कुछ लोग अपनी प्यास भुजाने के लिए शरबत, पन्ना, आईस टी जैसी ड्रिंक्स पीते हैं। वहीं कॉफी लवर्स इस मौसम में ठंडी-ठंडी कोल्ड कॉफी का मजा लेते हैं। कोल्ड कॉफी एक फेमस ठंडा कॉफी ड्रिंक है जिसे बर्फ, दूध और कॉफी के साथ मिलाकर बनाया जाता है। इसे अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है, जैसे कि आइस्ड कॉफी, कोल्ड ब्रू या चॉकलेट कोल्ड कॉफी। हालांकि, ज्यादातर लोग कैफे में मिलने वाली देसी गाढ़ी कोल्ड कॉफी का स्वाद खास तौर से पसंद करते हैं। इसे घर पर भी कैफे की तरह बनाया जा सकता है। यहां मार्केट जैसी कोल्ड कॉफी बनाने की टिप्स बता रहे हैं जानिए-1) सही तरह से करें ब्लेंड अच्छे स्वाद वाली कोल्ड कॉफी को बनाने के लिए इसे सही तरह से ब्लेंड करना जरूरी है। अगर आपके पास कॉफी ...