अयोध्या, मार्च 13 -- रामलला की शृंगार आरती का दर्शन मंगलवार से दूरदर्शन पर शुरू हो गया है। यह आरती प्रातः काल साढ़े छह बजे होती है। लोगों को घर बैठे टीवी ऑन करके आरती दर्शन करने हैं। अधिकांश श्रद्धालु आरती में शामिल होना चाहते हैं लेकिन श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आरती के लिए 'पास' की जो व्यवस्था की गई है, वह ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है क्योंकि तीर्थ क्षेत्र की ओर से कुल जमा एक सौ पास ही निर्गत हो रहे हैं। इनमें 20 पास आनलाइन बुक किए जाते हैं जबकि शेष 80 पास रेफरल है। इन्हें ट्रस्टीज की संस्तुति पर निर्गत किया जाता है। इसके कारण आम श्रद्धालुओं को यह दर्शन सुलभ नहीं हो पा रहा है।  रामलला का प्रतिदिन नियमित दर्शन सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होता है इसलिए बिना पास के श्रद्धालुओं को शृंगार आरती लाइन में लगकर भी सुलभ नहीं है। सामा...