प्रयागराज, नवम्बर 22 -- बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय मम्फोर्डगंज में जिलास्तरीय बैठक शनिवार को हुई। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष मो. शाहिद के स्थान पर मो. आसाद अहमद तथा जिला कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी के स्थान पर शिव प्रसाद शुक्ला उर्फ शीलू को जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी सतीश जाटव ने कहा छह दिसम्बर को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक परिवर्तन स्थाल गोमती नगर लखनऊ पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित करना है। वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में विस्तार से बताते हुए सभी बीएलए को निर्देशित किया कि बीएलओ से सभी बीएलए बातचीत कर वोटर लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा नाम बढवाएं। मुख्य मंडल प्रभारी आकाश राव गौतम ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला।...