बुलंदशहर, मार्च 13 -- साबितगढ़ स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीज की आसवनी मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित गायक मंडली ने ढोलक एवं करताल की थाप पर होली के फाग गाकर लोगों को होली के रंग से सराबोर किया. इस मौके पर जीएम प्रमोद कुमार लोगों के चेहरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जितेंद्र संधू ने कहा कि होली प्रेम व आपसी भाईचारा का पर्व है. यह पर्व हमें द्वेष, ईष्या, आपसी मतभेद, दुश्मनी को भूलाकर भाईचारा अपनाने का संदेश देती है। इस मौके पर प्रमोद कुमार,जितेंद्र संधू,अनिल शिशोदिया, नरेंद्र शर्मा सहित आसवनी की पूरी टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...