रामपुर, अगस्त 13 -- रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की आसरा कॉलोनी में एक विकलांग व्यक्ति का शव कमरे के अंदर मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इंकार कर दिया और शव को ले गए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजपाल के रूप में हुई है। वह काशीराम आवास के डी ब्लॉक में रहता था। जबकि,उसके पिता और अन्य परिवार के लोग दूसरे स्थान पर रहते है। राजपाल तीन दिन पहले अपने पिता के घर से अपने आवास पर गया था। 12 अगस्त की देर रात कॉलोनी में दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने परिवार को सूचित किया था। जब कमरा खोला गया तो राजपाल का शव पड़ा था। मृतक के पिता नेमचंद ने बताया कि राजपाल पिछले कुछ दिनों से बीमार था और दवाई ले रहा था। उनका मानना है कि बीमारी के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई है।

हिंदी हिन्द...