नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एमजी मोटर्स की कारों को खरीदना 3 दिन बाद सस्ता होने वाला है। दरअसल, 22 सितंबर से नया GST स्लैब लागू होने वाला है। जिसके चलते छोटी कारों से लेकर महंगी और लग्जरी सभी कारों को खरीदना सस्ता हो जाएगा। दरअसल, सरकार ने कारों की कीमतों में टैक्स के साथ सेस को भी घटाया है। ऐसे में एमजी की पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग SUV हेक्टर की कीमतों में भी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। कहने को इस कार की कीमत में लगभग 5% टैक्स की कटौती हुई है। इसके बाद भी इसकी कीमतों में 1.49 लाख रुपए का अंदर आ गया है। चलिए हेक्टर के सभी वैरिएंट की कमतों पर एक नजर डालते हैं। MG हेक्टर 5 में कुल 17 वैरिएंट आते हैं। पहले इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत MG Hector 5 - Style 1.5L Petrol MT वैरिएंट के लिए 14.5 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 14 लाख रुपए हो गई है। यानी ...