बांका, जुलाई 21 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का एक तिहाई हिस्सा गुजर चुका है। बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए कांवरिया पथ में कांवरियों का चलना अनवरत जारी है। पिछले 3 दिनों से जारी धूप के कहर के बाद बदले मौसम के मिजाज ने रविवार को कांवरियों को काफी राहत दिलाई। सुहावने मौसम की वजह से वातावरण में बनी नरमी ने कांवरियों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। इतनी लम्बी पैदल यात्रा को पूरा करने में थके-हारे कांवरियों के लिए आसमान से बरस रही मेघ वर्षा रामबाण औषधी साबित हो रही है। शनिवार रात को हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। जिससे दिन भर मौसम में नरमी बनी रही। पूरा दिन आसमान में बादल छाया रहा। बादलों के बीच कभी तेज तो कभी हल्की बारिश कांवरियों को भींगाती रही। बारिश की फुहार कांवरियों को रुकने नहीं दे रही है। रिमझिम बा...