विकासनगर, अगस्त 5 -- पछुवादून में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश अब आफत बन गई है। मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र में हालात बेकाबू कर दिए हैं। सदानीरा यमुना, टोंस, आसन नदी के साथ ही बरसाती नदियां शीतला, स्वारना, रवासन, कोट, गौना नदी भी उफान पर आ गई हैं। जबकि एक दर्जन से अधिक बरसाती नालों में भी पानी का वेग बढ़ा हुआ है। नदी, नालों के उफान पर आने से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान जानवर भी परेशान हैं। सदानीरा और बरसाती नदियों का जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती बस्तियों में पानी घुसने के खतरे को देखते हुए लोगों ने बीती दो रातें जागकर बिताई। खासकर कालसी के हरिपुर, व्यास नहरी, रूहेड़ा समेत विकासनगर के ढकरानी, भीमावाला, कुल्हाल, प्रतीतपुर, जस्सोवाला में लोगों नदियों की उफनती लहरें डरा रही हैं। हालांकि प्रशासन अलर्ट मोड पर है और आपदा प्रबंधन तंत्...