बलिया, अप्रैल 26 -- बलिया, संवाददाता। वैशाख महीने के अंतिम सप्ताह में आसमान से आग बरसना शुरू हो गया है। सुबह से तेज धूप के कारण सहालग के सीजन में भी सड़क और बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। मौसम की तल्खी से लोग डिहाईड्रेशन की चपेट में आकर बीमार होने लगे हैं। आज अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 27 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वैसे गर्मी का मिजाज तो मार्च महीने से ही सख्त होने लगा था, अप्रैल में पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोत्तरी से लोग बेहद परेशन होने लगे हैं। दिन में कड़ी धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल करने लगा है। पोखरा, तालाब सुखने से पशु पक्षी सब प्यासे भटकने लगे हैं। तेज धूप में सबसे अधिक परेशानी क्रासिंग बंद होने के साथ इंतजार करते समय लोगों को होती दिख रही है। तेज धूप में लोग बिलबि...