अंबेडकर नगर, जून 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौसम की तल्खी कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। आसमान से आग बरसने, धूप से भीषण तपन होने और तापमान में उछाल आने का क्रम लगातार जारी है। इसमें रविवार को विराम नहीं आया। मौसम के तल्ख मिजाज से रविवार को राहत नहीं मिली। सुबह आठ बजे से भीषण गर्मी और उमस होने लगी। सुबह 10 बजे से आसमान से आग बरसने लगी। दिन भर धूप से भीषण तपन हुई। पश्चिम में सूर्य के अस्त होने तक तपिश कायम रही। इससे जनजीवन बेहाल रहा। लोग आवश्यक कार्य के लिए भी दिन में घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर सके। लोगों से उफ बुलवा रही गर्मी का आलम यह है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी गलत साबित हो रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि रविवार को तापमान स्थिर रह सकता है। इसके विपरीत रविवार को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ और अध...