बलरामपुर, जून 8 -- गर्मी का सितम भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, बार-बार ट्रिपिंग से हाल बेहाल पछुआ गर्म हवाओं के कारण लोगों का घरों से निकलना हुआ दूभर, बिजली कटौती से घर में भी बैठना हुआ मुश्किल बलरामपुर, संवाददाता। जिले में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। पिछले दस दिनों से जिले का तापमान 40 डिग्री के नीचे नहीं आ रहा है। सुबह दस से शाम पांच बजे तक आसमान से आग बरसती रहती है। पछुआ गर्म हवाओं ने लोगों का घरों से निकलना दूभर कर दिया है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानकारों की मानें तो आने वाले चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं गर्मी के बीच जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जिले में गर्मी का सितम कम होने का ना...