बागपत, जून 9 -- जनपद में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले तीन दिन से पारा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को सूर्यदेव की तपिश के चलते लोगों का हाल-बेहाल रहा। दोपहर के वक्त तो सड़क से लेकर मुख्य बाजारों में भी सन्नाटा पसरा नजर आया। दुपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा मुश्किल में रहे। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में कैद रहे और कूलर-एसी का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 42 डिग्री ओर न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। सोमवार को सुबह से ही सूर्य देव की प्रखर किरणों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। सुबह 10 बजते ही धूप की तपिश असहनीय हो गयी। दोपहर 12 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। जिलेभर के बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। दुकानदार भी दुकानों के आगे त्रिपाल आदि लगाकर धूप से बचाव क...