फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम का मिजाज लगातार तीखा हो रहा है। ज्येष्ठ माह की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को आसमान से पूरे दिन आग बरसी। इससे हर कोई बेहाल हो गया। चटक धूप से हर किसी के चेहरे झुलस गये। इससे लोग दोपहरी में षर से निकलने से भी बचे। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा सा दिखायी पड़ा। बाजारों में भी गहमा गहमी गायब थी। पिछले एक सप्ताह से मौसम के तेवर बदलते ही जा रहे हैं। गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो रही है। दिन में गर्म हवायें चलने से भी किसी प्रकार की कोई तसल्ली नहीहो पा रही है। बुधवार को सूर्यदेव सुबह से ही अपनी तल्खी दिखाये रहे। सुबह 9 बजे के बाद से ही मालुम पड़ रहा था कि दोपहर का समय हो गया हो। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सड़कों पर निकलना भी दूभर हो गया। क्योंकि समय बढ़ने के साथ ही आसमान ...