जहानाबाद, सितम्बर 23 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता उत्तरा नक्षत्र किसानों के लिए काफी राहत लेकर आया। उत्तरा नक्षत्र की शुरुआत में भी अच्छी बारिश हुई और अब यह नक्षत्र जब समाप्ति पर है, तब भी मूसलाधार बारिश हुई। मंगलवार को जिले में झमाझम वर्षा हुई। बारिश से किसानों के धान की फसल वाले खेत पानी से भर गए। वहीं यह वर्षा धान में लगे रोग व अन्य व्याधि के लिए भी संकटमोचक के रूप में सामने आया। मंगलवार की अपराह्न 3:00 बजे के बाद आसमान में बादल घिर आए। देखते देखते झमाझम बारिश होने लगी। करीब डेढ़ घंटे तक जमकर बारिश हुई। वर्षा से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं शहर वासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। ड्रेनेज की सफाई कायदे से नहीं होने की वजह से जगह-जगह पर जल जमाव का नजारा देखने को मिला। पटना गया रोड में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास काफी अधिक पानी जमा हो गय...