जामताड़ा, मई 11 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि । मई महीने के पहले पखवारे में हीं सूरज का पारा दिनों दिन चढ़ रहा है। रविवार को सुबह से ही गर्मी के तीखे तेवर के कारण लोग सुबह 10 बजे से ही बचाव करते नजर आए। आग उगलती गर्मी से बचने के लिए कोई सिर पर रुमाल तो कोई तौलिया लपेटे नजर आया। दोपहर में पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि लोगों को गर्मी 42 डिग्री जैसी महसूस हो रही थी। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। शीतल पेय की बिक्री भी गत दिनों की अपेक्षा 20 प्रतिशत अधिक हो गई। लोग दोपहर में गन्ने के रस, सत्तू के ठेले पर नजर आते है। आग उगलती गर्मी से लोग परेशान हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है और लोग सूर्य की तपती किरणों से बेहाल है। लोग गर्मी से बचने के लिए एसी, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन वे भी काम नहीं कर रहे हैं। घर की दीवारें और छत ...