नई दिल्ली, जनवरी 25 -- राजधानी दिल्ली में इस बार गणतंत्र दिवस हल्के कोहरे के बीच मनेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 जनवरी को हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, रविवार को भी कुछ इलाकों में धुंध छाने के आसार हैं। वहीं, 27 जनवरी को दिल्ली में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 जनवरी को सर्द मौसम का अहसास बना रहेगा। अधिकतम तापमान के 19 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान के 04 से 06 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हवा की गति कमजोर पड़ने से दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। यह भी पढ़ें- परेड रूट पर आज शाम से वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी वहीं, 27 जनवरी को दिल्ली के मौसम पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इसके असर से दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की...