सीवान, जुलाई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शुरूआती दौरा से ही कमजोर मानसून के चलते अच्छी बारिश नहीं हो रही है। इससे किसान काफी चिंतिंत है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक हर दिन 40 से 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जिले में बन रही है। इसका असर आसमान में भी दिख रहा है। क्योंकि बादल मडरा रहे हैं। इसके बावजूद झमाझम बारिश नहीं देखने को मिल रही है। इससे किसान काफी चिंचित हो चुके हैं। उनको इस साल खरीफ सीजन में अच्छी पैदावार नहीं होने का डर अभी से ही सताने लगा है। हालांकि, कई किसान बारिश की राह देख रहे हैं। साथ ही पंपसेट से धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। उनको यह भी डर दिख रहा है कि बारिश नहीं हुई और धान की रोपनी कर दिए तो पंपसेट के सहारे धान की फसल नहीं काट पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि शुष्क मौसम वाले दिन भी कहीं न कही...