पीलीभीत, अगस्त 25 -- पूरनपुर। शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने आसमान में एक साथ चार रहस्यमयी वस्तु उड़ते हुए देखा। बताया कि ड्रोन उड रहे है। चमकदार रोशनी के साथ ड्रोन जैसा उपकरण देखे गए। अचानक आसमान में चमकती रोशनी देख लोगों के होश उड़ गए। हालांकि लोगों का कहना है कि एक साथ चार ड्रोन आसामान में उड़ रहे थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों को शांत किया और उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसके बाद भी लोग पूरी रात सो न सके। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया के मामले में शिकायत मिली थी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची थी फिलहाल जाँच की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...