हापुड़, फरवरी 16 -- इस बार फरवरी का मौसम काफी गर्म रहा। दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। ऐसे में लोगों ने दोपहर के समय गर्म कपड़ों से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। लेकिन रविवार को आसमान में कभी बादल तो कभी धूप खिलने से लोगों को हल्की गुनगुनी ठंड का अहसास हुआ। जिससे लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने नजर आए। पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूप खिल रही है, जिससे लोगों को दोपहर की तेज धूप चुभ रही थी। ऐसे में लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल काफी कम कर दिया। सुबह-शाम भी लोग हल्के गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे है। रविवार को भी सुबह से ही तेज धूप खिली, जिससे लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे ही आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर में कभी धूप तो कभी आसमान में बादल छाए रहे। ऐसे में बादल छाने पर लोगों ...