नई दिल्ली, जनवरी 30 -- क्या कभी आपने सोचा है कि आसमान में हजारों फीट ऊपर दो गैस के गुब्बारे तैर रहे हों और उनके बीच एक रस्सी बंधी हो। अब जरा कल्पना करें कि कोई इस रस्सी पर चलते हुए एक गुब्बारे से दूसरे गुब्बारे तक जा रहा हो! सुनने में ही दिल दहला देने वाला ये कारनामा दो जर्मन एथलीटों लुकास इरमलर और फ्रीडी कूना ने कर दिखाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए लुकास और फ्रीडी ने 8,202 फीट की ऊंचाई पर स्लैकलाइन वॉक (रस्सी पर चलने का खेल) पूरा किया। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने अपनी जान दांव पर लगा दी थी।तीन बार गिरने के बाद मिली सफलता लुकास ने सबसे पहले इस चुनौती को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन शुरुआत में ही उन्हें दो बार रस्सी से गिरना पड़ा। हालांकि, उनके पास सेफ्टी हार्नेस था, लेकिन 8,000 फीट की ऊंचाई पर गिरना किसी भी हा...