इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- इटावा, संवाददाता। दो दिनों से आसमान में बादल छा जाते है इसे देखकर किसान परेशान है। उन्हें आशंका है कि कहीं बरसात ना हो, बरसात हुई तो नुकसान हो सकता है । इसलिए किसान तेजी से कामकाज में जुटे हैं और खेतों में पड़ा भूसा भी अपने घर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। अप्रैल के महीना में आखिरी दिनों में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखने लगी थी और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। अचानक रविवार की सुबह से बादल छाए और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई इससे भीषण गर्मी से तो राहत मिली लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई। हालांकि ज्यादातर किसानों ने फसल की कटाई पूरी कर ली है और फसल को घर पर पहुंचा दिया है लेकिन भूसा अभी खेतों में ही पड़ा है। ऐसे में बरसात हुई तो नुकसान की आशंका है। अब आसमान में बादल देखकर किसान भूसे को भी जल्दी-जल्दी घर पहुंचने में...