चंदौली, मार्च 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शनिवार की शाम से आसमान में बादल मंडराने और रविवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी से किसानों की चिंता और बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणियों के अनुसार, बारिश के आसार हैं, जो किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। गेहूं और तिलहन की फसलें अब पूरी तरह से पकने को तैयार हो चुकी हैं। ऐसे में बारिश से फसलों के बर्बाद होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। किसान मौसम की इन अनिश्चितताओं से बहुत परेशान हैं, क्योंकि एक छोटी सी बारिश भी उनकी मेहनत पर पानी फेर सकती है। फसल बर्बादी के डर से किसान मानसिक रूप से परेशान हैं। और उनके पास इस समय कोई ठोस उपाय नहीं है। गेहूं और तिलहन की फसलें अधिक तापमान के कारण पहले से ही कमजोर हो चुकी हैं। यदि बारिश होती है तो ये फसलें पूरी तरह से खराब हो सकती हैं। इससे किसानों की...