गोंडा, जून 18 -- गोण्डा, संवाददाता। मानसून अगले दो-तीन दिनों में मण्डल के जिलों पर सक्रिय हो सकता है। बीते 36 घंटों में बारिश की गतिविधियों और मौसम में बदलाव से राहत मिली है। बुधवार को सुबह बारिश के बाद पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहे। शहर के कुछ हिस्सा में बारिश तो कुछ हिस्सों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते 48 घंटों में जिले में बारिश की गतिविधियों से हीटवेव्स की संभावना खत्म हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून जल्द ही मण्डल के जिलों को कवर कर सकता है। देश के अलग-अलग हिस्सों पर बने मौसमी सिस्टम मानसून को आगे बढने के लिए परिस्थतियां अनुकूल बना रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून जिले पर भी सक्रिय हो सकता है। जिसके साथ ही जिल...