हापुड़, जुलाई 15 -- हापुड़ का मौसम सोमवार को पल पल बदलता रहा। दिनभर कभी आसमान में बादल तो कभी धूप खिलती रही। लेकिन शाम को आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। कुछ देर को बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। हापुड़ में पिछले तीन चार दिन से मौसम सुहाना है। कभी आसमान में बादल छाने और बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिल रही है। वहीं कभी बादल छटने के बाद धूप खिलने से उमस हो रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर को एक दो बार धूप खिली, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सुहाने मौसम का अहसास हुआ। शाम को फिर एक बार आसमान में काले बादल छा गए। कुछ देर को हल्की बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया। जिससे बाजार व सड़कों पर लोगों की चहल पहल देखने को मिली। हालांकि कच्चे रास्ते पर कीचड़ पसरने...