हापुड़, जून 23 -- हापुड़ का मौसम रविवार को पल-पल बदलता रहा। सुबह धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, लेकिन दोपहर में आसमान में बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगी। ऐसे में मौसम सुहाना हो गया। बाजार और सड़कों पर चहल पहल नजर आई। लेकिन शाम को फिर धूप खिलने से लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ी। पिछले कई दिनों से हापुड़ का मौसम हर पल बदलता नजर आ रहा है। रविवार को भी मौसम साफ था और धूप खिली। लेकिन दोपहर के समय आसमान में बादल छा गए। इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलने लगी, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। उम्मीद थी कि झमाझम बारिश होगी। लेकिन बारिश की बूंदे नहीं गिरी, लेकिन हापुड़ का अधिकतम तापमान 34 से लुढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि शाम को करीब चार बजे मौस...