धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, संवाददाता। धनबाद में सोमवार की सुबह धुंध और कोहरे के बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। लिहाजा सोमवार को धूप गुम हो गई। ऐसे में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ सर्दी का अहसास हो रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। अगले दो दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा। साथ ही दो दिसंबर तक सुबह में कोहरा और धुंध के अलावा आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि तीन दिसंबर से बादल छंट जाएंगे। तब भी सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का सामना होगा।...