हमीरपुर, जनवरी 4 -- हमीरपुर, संवाददाता।आसमान में बादलों के चलते पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा। वहीं सर्द हवाएं चलने से लोग सर्दी से बेहाल नजर आए। शाम ढलते ही शीतलहर का प्रकोप गहरा जाने से सार्वजनिक स्थानों में सन्नाटा छा गया। न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते शुक्रवार से आसमान में बादल छाए हैं। शनिवार को हल्की-फुल्की धूप निकली कुछ ऐसा ही मौसम का हाल रविवार को रहा। पूरे दिन बादलों के चलते धूप-छांव का खेल चलने के साथ ही सर्द हवाएं चलने से लोग सर्दी से बेहाल नजर आये। जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों में खास चहल-पहल नजर नहीं आई। शाम ढलते ही सर्दी का प्रकोप बढ़ जाने से लोग घरों में कैद हो जाने को मजबूर हो गए। रविवार को न्यूनतम पारा 9.2 जबकि अधिकतम पारा 18.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। कोहरे से मटर की फसल का फूल गायब किसान चिंतित फोट...