सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। तराई के आंगन में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी और पुरवा हवा दिनभर चलती रही। इससे अधिकतम तापमान में पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है। राज्य कृषि मौसम केंद्र प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से अगले चार दिनों तक मौसम अस्थिर बना रहेगा। इस दौरान तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना तो हुआ है, लेकिन बदलते मौसम का असर आम की फसल पर पड़ने की आशंक...