पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार की रात्रि आई तेज आंधी पानी से एक तरफ जहां आम की फसल बर्बाद हुई। वहीं किसानों के खेतों में लगी मक्का की फसल भी आंशिक तौर पर बर्बाद हो गई। इसको लेकर तरफ जहां किसानों में मायूसी है। वहीं हरी सब्जी के किसानों के भी दम फूलने लगे हैं। यह अलग बात है कि आंधी पानी के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन उससे अधिक बर्बादी ही हो गई। मौसम विभाग के सूत्र बताते हैं कि 20 से 25 किलोमीटर की चाल से आंधी पानी आया और किसानों के फसलों को बर्बाद कर गया। हालांकि जिले में वर्षा मात्र 0.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। बताया गया है कि 48 से 72 घंटे तक आसमान में बादल रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे। इधर सोमवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के रिकॉर...