पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में दिन भर उमस भरी गर्मी रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। आद्रता भरी पुरवइया हवा चलती रही, जिससे तापमान में कमी नहीं आई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को वर्षा की उम्मीद जगी लेकिन वर्षा नहीं हुई। हालांकि आसमान में बादल को देखकर वर्षा की संभावना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों को उम्मीद है कि वर्षा से तापमान में कमी आएगी और उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी। इस बीच मौसम का पूर्वानुमान इंडेक्स बता रहा है कि 17 मई 20 मई तक सीमांचल के इलाके में वर्षा होगी। इस बीच गुरुवार का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आसमान में बादल और पुरवइया हवा के कारण गुरुवार की सुबह की आद्रता 80 प्रतिशत और शाम की आद्रता 66 ...