बुलंदशहर, नवम्बर 2 -- जनपद की हवा सांस लेने लायक नहीं है। एक दिन सुधार के बाद प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर दो बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 पर रिकॉर्ड किया गया। सुबह से आसमान में धुंध छाई रही। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। लोगों को आंखों में जलन महसूस हुई। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। प्रदूषण के चलते पुराने मरीज़ों के साथ समान्य लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 74 तक पहुंच गया था, अब दो दिन से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को सीपीसीबी की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 के साथ रेड जोन में दर्ज किया गया। जिला देश के सबसे प्रदूषित शहरों में द...