महाराजगंज, मई 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। धूप की तपिश के लिहाज से शनिवार का दिन लोगों के लिए कुछ राहत भरा रहा। सुबह के पहर में मौसम के करवट लेते ही आसमान में काले बादल लग गए। ऐसे में दिन का अधिकतम पारा घटकर 31 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 18 व 19 मई को आंधी-पानी का येलो अलर्ट जारी किया है। मई महीने में 17 दिनों में अब तक मौसम का मिलाजुला असर रहा है। कभी कड़ी धूप के बीच लू से लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। वहीं कभी बूंदाबांदी या हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो जा रहा है। शनिवार को भी मौसम को लेकर लोग बहुत अधिक परेशान नहीं रहे। पूरे दिन पूर्वा हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी का बहुत ज्यादा अहसास नहीं हुआ। खेती-किसानी को लेकर भी किसानों के लिए राहत की बात रही। दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज किया दोपहर में ...