सिद्धार्थ, अक्टूबर 5 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सुबह से आसमान में बादलों का डेरा था लेकिन भारी बारिश के अलर्ट के बाद भी एक बूंद नहीं पड़ी। बदली के बाद भी उमस बरकरार रही। शुक्रवार की रात हल्की बारिश कुछ देर के लिए जरूर हुई थी लेकिन उसके बाद से बूंद भी नहीं पड़ी। जिले में इस साल कम बारिश हुई। इधर दो-तीन दिन से बारिश के आसार जरूर बने लेकिन तेज बारिश नहीं हुई। मध्यम से हल्की बारिश कुछ देर के लिए ही हुई। शुक्रवार को आसमान में काफी घने काले बादल आए थे। रात में हल्की बारिश तक मामला सिमटा रहा। कुछ ही देर में बारिश बंद भी हो गई थी। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा लेकिन घना नहीं था इससे अनुमान लगाया जा रहा था बारिश अगर हुई भी तो बूंदाबादी तक ही सीमित रहेगी। लेकिन वह भी पूरे दिन नहीं हुई। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी रख...