संभल, जून 4 -- जनपद में बीते कई दिनों से मौसम करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप, तो कभी बादलों की वजह तापमान कम हो रहा और बढ़ रहा है। मंगलवार को भी मौसम ने कुछ ऐसा ही रुख दिखाया। सुबह तेज धूप जरूर निकली, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान बादलों से ढक गया। पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। मंगलवार की भोर से ही आसमान में बादल छाये रहे। आठ बजे करीब तेज धूप निकली तो लोगों को लगा की गर्मी होगी, लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा तो आसमान में बादल छाने लगे। दिनभर आसमान में बादल छाये रहे। जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। जिसकी वजह से बाजारों में और दिन की अपेक्षा चहल पहल अधिक रही। गर्मी कम होने की वजह से ग्रामीण इलाकों में लोग खेतो...