हापुड़, मई 6 -- इस बार अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही थी। मई महीने में जून-जुलाई जैसी गर्मी पड़ने का अनुमान था। लेकिन मई महीने की शुरूआत में बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। सोमवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाने और ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी। जिसका असप्र बाजार और सड़कों पर भी दिखाई दिया। सोमवार की सुबह से मौसम पल-पल बदलता रहा। कभी आसमान में बादल छा गए तो कभी धूप खिल गई। दोपहर के समय आसमान में घने बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगी। उम्मीद थी कि झमाझम बारिश होगी और मौसम में परिवर्तन होगा। लेकिन बारिश की बूंदे नहीं गिरी, लेकिन बादल छाने का दौर जारी रहा। शाम तक आसमान में बादल छाए रहे, ठंडी हवाओं के झोंके चलते रहे। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। मौसम खुशनुमा होने से बाजार व सड़कों पर चहल पहल हुई। दोपहर...