सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। धूप के बाद पिछले तीन दिनों से आसमान में बादलों का डेरा रह रहा है लेकिन बारिश का पता नहीं है। आसमान में बादल के बावजूद उमस कम नहीं हो रही है इससे पसीने से लोग तरबतर हो जा रहे हैं। किसान भी बारिश न होने से परेशान हैं। उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि बारिश न होने से वह फसल कैसे बचाएंगे। जिला बारिश के लिए तरस रहा है। भादो भी आधा बीत गया लेकिन ऐसी मूसलाधार बारिश नहीं हुई जो किसानों को चिंता मुक्त कर सके। सुबह से इतनी चटक धूप निकल रही है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। जरूरत होने पर जिन्हें निकलना पड़ रहा है वह ही लोग बाहर निकल रहे हैं। तीन दिनों से मौसम में इतना बदलाव हुआ कि आसमान में बादलों का डेरा दिखाई देने लगा है। दिन में बादलों का डेरा कई बार आता है और बिना बरसे लौट जा रहा है। बद...