पीलीभीत, जुलाई 24 -- पूरनपुर। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पटपरा में इन दिनों चोरों के भय से लोग रात जागकर गुजार रहे हैं। रात में टोलियां बनाकर ग्रामीण रात्रि गस्त कर रहे हैं। बताया जा रहा है इस समय चोरी की बढती घटनाओं को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे गांव में एक ड्रोन आसमान में उड़ता हुआ देखा गया। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया और मामले की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष जगदीप मलिक ने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है। साथ ही बताया कि रात में गस्त बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...