एटा, नवम्बर 4 -- दिनभर आसमान में बादल छाने से ठंड का अहसास हुआ। धूप न निकलने से बच्चे, बुजुर्ग गरम कपड़ों में घर के अंदर दुबके रहे। कामकाज पर जाते समय बाइक सवारों ने ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाये रहने से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम खराब होने लगा। आसमान में बादल छाए रहे। इससे पूरे दिन मौसम में ठंडक बनी रही। आसमान ने बादल छाने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे दोपहर बाद ठंडक और बढ़ गई। शाम के समय आसमान में कोहरा दिखाई देने लगा। दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों को ठंड महसूस होने लगी है। साथ ही लोगों ने गर्म कपड़ों का उपयोग करना जरूरी समझा। मौसम के बदलाव को लेकर मच्छर भी पनपना शुरू हो गए है। इससे लोगों में वायरल फीवर, सर्दी ,...