संभल, मई 6 -- जनपद में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल रहा है। आसमान में छाए बादलों ने लोगों को राहत की सांस दी है। रविवार और सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बादल छाए रहे। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्म हवाओं से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। सोमवार को अधिकतम तापममान 35.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। सोमवार की सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं निकली। हालांकि दोपहर में थोड़ी देर के लिए हल्की धूप नजर आई, लेकिन वह भी तेज नहीं थी। दिनभर हल्की-हल्की ठंडी हवा चलती रही। जिससे मौसम सुहावना बना रहा। शाम होते-होते एक बार फिर बादलों ने पूरे आसमान को ढक लिया और लोगों ने गर्मी से काफी हद तक राहत महसूस की। गर्मी कम होने की वजह से बाजार व सड़कों पर चहल पहल अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक दिखाई ...