कटिहार, फरवरी 26 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत पूरे सीमांचल के इलाके में इन दिनों मोस्म परिवर्तन का दौर चल रहा। जिसके कारण दिन एवं रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। हवा के रुख में लगातार परिर्वतन होने के कारण जिले में मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं कभी बादल से घिरा आसमान एवं कभी खिली हुई धूप के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञज्ञन केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को रात के तापमान में गिरावट के साथ-साथ आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के अंतिम समय में मौसम का बदलना तय माना जा रहा है। बताया कि पश्चिमी विछोभ के सक्रिया रहने के कारण इस दौरान बूंदा-बांदी भी हो सकती ह...