अमरोहा, जनवरी 30 -- मौसम में बदलाव के चलते गुरुवार सुबह जिले के आसमान में घने कोहरे की चादर तनी रही। दिल्ली-लखनऊ नेशनल व बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे समेत अन्य मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। अगले तीन दिन तक आसमान में घने बादल छाने की संभावना जताई है। इससे मौसम में ठंडक और घुलेगी। फिलहाल मौसम के बदले मिजाज को देख सरसों व आलू उत्पादक किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों का कहना है कि अब तेज हवा के साथ बारिश होने की स्थिति में सरसों की फसल गिर जाएगी, किसानों को भारी नुकसान होगा। फसल उत्पादन में भी गिरावट आएगी। बारिश से आलू की फसल को भी नुकसान होगा। जिला कृषि अधिकारी बबलू कुमार के मुताबिक अगले कुछ दिनो...