पूर्णिया, नवम्बर 17 -- फोटो-16purn39-सड़कों पर फैला कुहासा। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर का आसमान रविवार की सुबह से बादलों की चादर ओढ़े रहा। बादलों की वजह से जहां सूरज की तीखी किरणें जमीन तक नहीं पहुंच सकीं, वहीं धरती के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादल छाए रहने के चलते लोगों को हल्की बदली के बीच उमस भी महसूस हुई। सुबह का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह 5:30 बजे की आद्रता 96 प्रतिशत रही, जिसने मौसम को नम और भारी बनाए रखा। वहीं शाम 5:30 बजे आद्रता घटकर 75 प्रतिशत पर आ गई। हल्की हवा चलने के बावजूद उमस का असर कम नहीं हुआ। दृश्यता भी सुबह के समय प्रभावित रही। धुंध और बदली के कारण दृश्यता घटकर 800 मीटर तक सीमित हो गई, जिससे ...