बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। सुबह से आसमान में बादल छाये रहे। जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबादी भी हुई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। वहीं मौसम में बदलाव ने सर्दी को बढ़ा दिया। इस दौरान लोग गर्म कपड़े पहने सड़क पर आते-जाते दिखाई दिए। मंगलवार को दिनभर बादलों की लुकाछिपी जारी रही। कुछ स्थानों पर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बदले मौसम के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच ठंडक का अहसास बढ़ गया। वहीं,आसमान में छाए बादलों को देख किसानों की चिंता बढ़ गई। खराब मौसम के चलते आलू व गेंहू की बुआई पर भी इसका असर पड़ा। वहीं, सर्द मौसम के चलते घरों व प्रतिष्ठानों में पंखे चलना भी बंद हो गए। सर्दी से बचाव के लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए। तापमान में बदलाव के साथ अस्पतालों में बुखार, सर्दी,जुकाम व खांसी क...