कटिहार, जून 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। अगले 48 घंटे में दिन के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। आसमान में 70 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे और देर रात तक लगभग 26 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है। किसानों और आम लोगों के लिए यह बदलाव राहत लेकर आ सकता है। हवा बदलेगी दिशा मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से पूर्वी दिशा यानी पुरवा हवा 8 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी, जो बारिश और नमी के लिए अनुकूल मानी जा रही है। इससे खेतों में नमी बढ़ेगी और बिचड़ा गिराने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। मंगलवार रहा शुष्क, तापमान सामान्य कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को मौसम शुष्क रहा और आसमान साफ दिखाई दिया। जिले में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापम...