हाथरस, जून 19 -- हाथरस। आसमान में छाए बादलों ने बाजरा की फसल वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद बुधवार को आसमान में छाए हुए बादल किसानों को परेशान कर रहे हैं। काफी किसानों के खेत में बाजरा की फसल कटी पड़ी है। ऐसे में अगर ज्यादा बारिश हुई तो बाजरा की गुणवत्ता खराब हो जाएगी। वहीं धान रोपाई की तैयारी कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। दो दिन से बिगड़ा मौसम कुछ किसनों को खुश कर रहा है तो कुछ किसानों को इसी मौसम ने परेशानी में डाल दिया है, क्योंकि ऐसे किसानों की पकी हुई बाजरा की फसल की कटाई चल रही है। कुछ के तो खेतों में बाजरा की फसल कटी हुई पड़ी है। ऐसे किसानों की फसल मंगलवार को हुई बारिश से गीली हो गई है। वहीं काफी किसान पिछने कई दिनों से धान की पौध रोपाई की तैयारी में जुटी है। इसे लेकर खेतों की धान की पौध तैया...