जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर । लगातार कई दिनों तक तापमान बढ़ने के बाद रविवार को तापमान में अचानक गिरावट आई और गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। कई दिनों से लगातार तेज गर्मी पड़ रही थी और तापमान राज्य के सर्वाधिक गर्म जिलों में से दूसरे स्थान पर था। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले से अनुमान लगाया था कि रविवार को आसमान में बदल जाएंगे और गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है। रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला और दोपहर में भी आसमान में बादल ही छाए रहे। धूप नहीं होने से गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और बारिश भी हो सकती है। यह हाल सिर्फ पूर्वी सिंहभूम में ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...