अमरोहा, अक्टूबर 31 -- गुरुवार को पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहे। रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी भी होती रही। बदले मौसम के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच ठंडक का अहसास बढ़ गया। दूसरी ओर छाए बादल देख किसानों की चिंता बढ़ गई। खराब मौसम के चलते आलू व गेहूं की बुआई का कार्य प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। वहीं सर्द मौसम के चलते घरों में पंखे आदि चलना बंद हो गए हैं। सर्दी महसूस होते ही लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं। गुरुवार को पूरे दिन आसमान में बादल डेरा जमाए रहे। सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी भी होती रही। बादलों के छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक घुली रही। सर्दी से बचाव के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। शाम ढलते ही लोग घरों मे...