सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- सिद्धार्थनगर। सुबह से ही आसमान में कभी बादल आते तो कभी सूरज दिखाई देने लगता। शाम को आसमान पूरी तरह से बादलों से ढक गया। इस दौरान मामला बूंदाबांदी तक सिमटा रहा। इससे उमस से राहत मिल गई। तेज धूप से उमस बढ़ी है। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल आते-जाते रहे लेकिन एक बूंद नहीं पड़ी थी। देर शाम गए पूरे आसमान में काले बादल छा गए इससे लगा कि तेज बारिश होगी लेकिन मामला बूंदाबांदी तक सीमित हो कर रहा गया। इससे इतना फायदा हुआ कि लोगों ने उमस से राहत मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...